ON PADHAI

Monday

स्टूडेंट के लिए युटुब से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके निम्नलिखित है 2023

June 19, 2023 0

स्टूडेंट के लिए युटुब से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके निम्नलिखित है 2023

स्टूडेंट के लिए युटुब से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके निम्नलिखित है


पढ़ाई के साथ में आप एक अपना अर्निंग शोर्स भी बना सकते हैं अगर आपके पास मोबाइल है तो आप आराम से अपना खर्चा स्कूल का खर्चा निकाल सकते हैं उसके लिए आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए एंड्राइड उसके साथ में एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए वैसे भी आप मोबाइल में कम से कम पूरे दिन में 4 से 5 घंटा तो निकाले देते हैं बेवजह का रील्स देखते हैं फेसबुक चलाते हैं यूट्यूब देखते हैं क्या आपको पता है जब आप यूट्यूब देखते हैं यूट्यूब में जो वीडियो देखते हैं वह कौन डालता है

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आवश्यक शर्तें

कौन बनाता है किस लिए बनाता है फिर् हाल आपको मालूम नहीं यूट्यूब में जो वीडियो है वह अपना यूट्यूब का नहीं है वह आपके और हमारे जैसे लोग ही डालते हैं उसमें डालकर अच्छा खासा आमदमी करते हैं अर्निंग कैसे होता है वह हम आगे बताएंगे आपको अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप भी कर सकते हैं

यूट्यूब चालू करना है कैसे करें मोबाइल पर

 इसको करने के लिए ज्यादा कुछ टेंशन वाली बात नहीं है बस आपको मोबाइल चाहिए और एक स्टार्टिंग में तो आप अपना एयरफोन भी यूज कर सकते हैं साउंड के लिए वीडियो बनाओ और यूट्यूब पर डालो लेकिन वीडियो थोड़ा यूनिक होना चाहिए अच्छा होना चाहिए वीडियो वीडियो अच्छा रहेंगे तो आपका ट्राफिक ज्यादा आएगा देखने वाले ज्यादा आएंगे देखने वाले ज्यादा आएंगे तो आपका आमदनी भी ज्यादा होगा जितना लोग देखेंगे उतना आमदनी होगा लेकिन उसके लिए आपको मेहनत करना पड़ेगा एक-दो दिन 4 दिन में नहीं होगा


यूट्यूब पैसे कब देता है


यह नहीं कि आज वीडियो बनाकर डाल दो कल से पैसा आना चालू हो जाएगा ऐसा कुछ भी नहीं है उसके लिए 1 से 2 महीना 3 महीना आपकी मेहनत के ऊपर है मेहनत जितना करोगे रिजल्ट जल्दी आएगा उसका क्राइटेरिया होता है कम से कम 1000 सब्सक्राइब होगा तभी आपके चैनल पर ऐडसंस का अप्मिरुवल मिलेगा आपको स्क्राइबर्र के साथ में 4000 घंटा वॉच टाइम मतलब 4000 घंटा आपका वीडियो चलना चाहिए यूट्यूब पर तब जाकर आपको ऑप्शन मिलेगा अपना रियल वीडियो
स्टूडेंट के लिए युटुब से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके निम्नलिखित है


यूट्यूब चालू करने के लिए क्या करना चाहिए

तो चलिए बताते हैं वीडियो बनाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा वीडियो बनाने के लिए आपके पास एंड्रॉयड फोन होना चाहिए और एक फोन लगाने के लिए स्टैंड होना चाहिए अगर स्टैंड नहीं रहेगा तो भी चल जाएगा कहीं भी आप अलमारी में या दीवाल में या कहीं भी कुछ लगाकर आप मोबाइल रख सकते हैं


अपना वीडियो बना सकते हैं थोड़ा एडिटिंग सीखना पड़ेगा आपको उसके लिए आप वीडियो यूट्यूब पर सर्च करोगे वीडियो एडिटिंग कैसे करते हैं उसके वीडियो मिल जाएगा आपको और एक एयरफोन होना चाहिए एयरफोन इसलिए होना चाहिए कि एयरफोन लगाने से थोड़ा आवाज क्लियर आता है थोड़ा लाइट का व्यवस्था चाहिए ताकि चेहरे का फेस पर एकदम लाइट होना चाहिए क्लीन आना चाहिए चेहरा जितना साफ वीडियो रहेगा रहेगा उतना अच्छा वीडियो पे 

स्टूडेंट के लिए युटुब से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके निम्नलिखित है


यूट्यूब चालू करने के लिए क्या करना चाहिए

और इसमें कोई ज्यादा टेंशन वाली बात नहीं है आप पढ़ाई के साथ में कर सकते हैं वीडियो बनाने में कितना टाइम लगेगा ज्यादा ज्यादा एक घंटा एक घंटा किधर 5-10 मिनट का वीडियो होता है आपको एडिटिंग रोटी मिलाकर जब 1 घंटे मान लो और वीडियो डालने का अपना टाइम फिक्स कर दो दिल्ली का एक वीडियो डालो नहीं तो 1 दिन बैठ कर देख वीडियो डालो नहीं तो 2 दिन रेप करके डालो मतलब जो रोल है वह बराबर बोल चलना चाहिए जितना आपको टाइम मिले जिस हिसाब से गुस्सा से अपना रोड बनाओ कोई दिक्कत नहीं है दिल्ली डालो नहीं तो 2 दिन में डालो नहीं तो हफ्ते में एक दिन दारू मगर बराबर डालो तब जाकर के उसका फायदा मिलेगाआपको 


youtube का पैसा आता है

अगर आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो उसमें आप तो उम्र अगर आपका एज 18 साल से कम है तब तो उसमें आप मम्मी पापा काअकाउंट में पैसा मंगाना पड़ेगा अगर आप का 18 साल पूरा हो गया है तो अपने अकाउंट में पैसा मंगा सकते हैं वह भी जो पैसा आपको मिलेगा डॉलर में मिलेगा आपके अकाउंट में डालर में पैसा आएगा उसके लिए कुछ फॉर्मेलिटी होती है जो बैंक में जाकर आपको मालूम पड़ जाएगा उसमें बैंक स्विफ्ट कोड होता है अकाउंट नंबर होता है यह सब पूरा फिल करना पड़ता है यूट्यूब को उसके बाद में पेमेंट आता है

स्टूडेंट के लिए युटुब से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके निम्नलिखित है


youtube का कितना पैसा आता है

 इसमें पैसा कमाने का कोई लिमिट नहीं है जितना मेहनत करोगे आप उतना इनकम होगा आपको यहां ऐसे ऐसे लोग हैं जो महीने का 50000 40000 30,000 लाख रुपया दो लाख चार लाख 500000 से भी अधिक लोग कमाता है जाकर लेकिन उसमें वह लोग full-time करता है पूरी मेहनत के साथ में करता है आप भी करो आगे बढ़ो साथ में पढ़ाई भी करते रहो पढ़ाई के साथ में थोड़ा इनकम भी होगा तो आपका इंटरेस्ट पड़ेगा अपना पढ़ाई का भी खर्चा चलेगा कुछ अपना भी खर्चा चलेगा घर घर वालों को भी पड़ेगा 


Saturday

बाइक क्लच प्लेट बिज़नस स्टार्ट (bike clutch plate business startup)

June 17, 2023 0

बाइक क्लच प्लेट बिज़नस स्टार्ट (bike clutch plate business startup)

bike clutch plate business


नमस्कार दोस्तों स्वागत आपके अपने मंच onpadhai.com 
जैसा  की आप सभी को मालूम है की बाइकआज के लगभग दस साल पहले एक गाव में कही एक या दो बाइक देखने को मिलाती थी वाही आज लगभग दस साल बाद आज लगभग हर घर में बाइक आपको देखने को मिल जाएगी कोई कोई जगह प तो एक एक घर में दो या उससे भी अधिक मिल जाएगी हर साल लगभग ३० से ४०% की बढ़ोतरी हो रही है 
अब बाइक बढ़ रही है तो जाहिर सी बात है की गाढ़ी चलते चलते ख़राब भी होगी और खराब होने में जादातर बाइक में उसका क्लच प्लेट Clutch Plate Bike का नाम पहले आता है 
इसके ख़राब होने से बाइक का पिकप लो हो जाता है स्पीड लो हो जाता है बाइक धुआ देने लगाती है 

और आप लोगो के लिए बहुत अच्छा मौका है bike clutch plate business स्टार्ट करने का 

बाइक क्लच प्लेट बिजनेस बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है इस बिजनेस की को करने के लिए आपको कम से कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी आपको इसको शुरू करने के लिए इसका होलसेल मार्केट है


दिल्ली करोल बाग वहां आप जाइए वहां जाने के बाद पहले मार्केट घूमने के बाद आप दो तीन दुकान पर जाइए दुकान पर जाने के बाद आपको वहां पर हर सामान के अलग-अलग शॉप मिलेंगे जैसा की क्लच प्लेट है तो सिर्फ क्लच प्लेट इस दुकान पर मिलेगा


bike clutch plate business


 चेन पॉकेट है तो चेन पॉकेट का दुकान ही केवल चंपा खेड़ी मिलेगा उधर एक ही प्रोडक्ट का एक दुकान आपको मिलेगा वहां 

करोल बाग मार्केट में जाने के बाद आप किसी भी दुकानदार के पास  जाओ नया बन के मत जाओ उसको ऐसा लगना चाहिए कि आपके पास कोई होलसेल शॉप है होलसेल का काम आप करते हैं उसको आप बोलोगे पहले मैं दूसरी जहां से लेकर जाता था 

अभी मैं दूसरी जगह से थोड़ा थोड़ा थोड़ा  करके माल लेकर जाएगा और उसको यह भी बताइए कि मैं वहां से आप जितने में लेकर जाते थे उसे एक ₹2 कम बताइए उसको कि मैं वहां से इतने में लेकर जाता था और आप अपना रेट बताइए कि आप कितने में हमको देंगे


आप भी मान के चलिए क्लच प्लेट बिजनेस bike clutch plate business एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको 70 से 80 परसेंट का मुनाफा होता है अगर आप होलसेल करते हैं

होलसेल में भी आपको 40 पर्सेंट का मुनाफा होगा अगर आप यहां से ले जाकर डायरेक्ट कंजूमर को बेजते हैं जैसा कि गाड़ी में लगाते हैं आपकी शॉप घर पर बाइक रिपेयरिंग का शॉप है वहां ले जाकर आप खुद लगाते हैं तो कम से कम 70 से 80 परसेंट का मुनाफा है आपको


 जो क्लच प्लेट bike clutch plate गांव में आपको 125 से 130 में देते हैं फिर उसके बाद में आप मिस्त्री के पास लाते हैं उसका लगाने का चार्ज भी अलग से लेता हो 120 से ₹30 मैं आपको दुकान से मिलता है उसके बाद मिस्त्री अपना चार्ज अलग से लेता है खोलने लगाने बांधने का चार्ज लेता है


सब मिलाकर आपको करीब-करीब हमको लगता है कि 200 के आसपास पड़ जाता है वही क्लच प्लेट bike clutch plate businessआपको यहां होलसेल मार्केट में आप विश्वास नहीं करोगे 25 से ₹30 में मिलता है अब आप आंकड़ा लगाइए कितने का मुनाफा है


bike clutch plate business


अगर आप होलसेल में ले जाकर भेजेंगे तो जो ₹25 का है यह क्लच प्लेट ₹5 लेते हैं ₹30 में बेचेंगे

और यह ऐसा प्रोडक्ट है कि आप एक बार में कितना भी कम कम से कम 500से 600 पीस लेकर जा सकते हैं


बहुत लाइटवेट है बहुत हल्का है अगर आप पैकेट में लेते हैं तो एक से ₹2 आपको महंगा पड़ेगा अगर आप खुल्ला में लेते हैं तो एक से ₹2 सस्ता पड़ेगा मेरे हिसाब से आप पैकेट में लेकर जाएंगे तो सबसे बेस्ट रहेगा

 और आप यह भी देखिए कि आपके एरिया में कौन सा कंपनी का bike clutch plate चलता है ज्यादा कौन सी कंपनी का क्लच प्लेट ज्यादा लोग यूज़ करते हैं अपने एरिया के मिस्त्री लोग से जाकर बात कीजिए कि आप कौन सा कंपनी का क्लच प्लेट जादा सेल करते है


कौन सा क्लच प्लेट bike clutch plate आप यूज़ करते हैं कौन सा क्लच प्लेट आप बाइक में लगाते हैं और कौन सा अच्छा होता है और जो भी बोले उसके हिसाब से आप आइए मार्केट में मार्केट सर्च कीजिए और कम से कम लागत में अपना बिजनेस चालू कीजिए आप एक बार में कम से कम 500 से 600 यूनीट लेकर जा सकते हैं

bike clutch plate business



एक बार एक छोटा बैग में भरकर आप खुद आइए खुद लेकर जाइए एक बार आप आ जाएंगे तो आपका काम फोन पर हो जाएगा वहां से आप फोन करेंगे कौन सी गाड़ी का है कौन सी बाइक का है हीरो का है या हौंडा का है या बजाज का है किसी भी कंपनी का गाड़ी है सबका अलग अलग आता है आता आता है आता है उसके हिसाब से अपना काम चालू कीजिए 

Thursday

10th pass govt job for female uttar pradesh 2023 10वीं पास छात्रों के लिए नौकरी के सभी अवसर क्या उपलब्ध हैं?(What all job opportunities are available for 10th passed student?

April 27, 2023 0

 10वीं पास छात्रों के लिए नौकरी के सभी अवसर क्या उपलब्ध हैं?(What all job opportunities are available for 10th passed student?



1. प्रशिक्षु तकनीशियन
2. स्टोर असिस्टेंट
3. ऑफिस असिस्टेंट
4. फ़ील्ड बॉय
5. डाकिया / डाक सेवक
6. माली
7. पाठ्यक्रम सहायक
8. कम्प्यूटर ऑपरेटर
9. क्लर्क
10. रसोईया
11. घर से काम करने वाले अपरेंटिस
12. साफ सफाई कर्मचारी
13. मजदूर
14. शोरूम वर्कर
15. चपरासी
16. पेशेवर ड्राइवर
17. वेयरहाउस वर्कर
18. लाइब्रेरी असिस्टेंट
19. जैव उत्पादन वर्कर
20. कृषि लेब असिस्टेंट

यह सिर्फ कुछ उदाहरण हैं, और वास्तविकता में अधिक नौकरियां उपलब्ध हो सकती हैं।


महिला उत्तर प्रदेश के लिए 10वीं पास सरकारी नौकरी ऑनलाइन आवेदन करें(10th pass govt job for female uttar pradesh apply online)

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए 10वीं पास सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ सरकारी विभाग हैं जो विभिन्न पदों के लिए भर्ती आयोजित करते हैं। ये हैं कुछ उन संगठनों के नाम जो 10वीं पास महिलाओं के लिए भर्ती करते हैं:

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) - उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर, फायरमैन आदि पदों के लिए महिला उम्मीदवारों की भर्ती होती है।

10th pass govt job for female uttar pradesh 2023


उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग - उत्तर प्रदेश में शिक्षक पदों के लिए महिला उम्मीदवारों की भर्ती होती है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग - यूपीएससी द्वारा उत्तर प्रदेश में अलग-अलग सरकारी विभागों में जूनियर असिस्टेंट, लेखा परीक्षक, क्लर्क आदि पदों के लिए भर्ती होती है।

ये सरकारी विभाग कुछ उन विभिन्न संगठनों के नाम हैं जो 10वीं पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कराते हैं। इसके अलावा, स्थानीय

Wednesday

ANM (Auxiliary Nurse Midwifery) कोर्स भारत में उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है जो स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। इस कोर्स की शुरुआत 1925 में भारत में हुई थी। ANM कोर्स का उद्देश्य समुदाय के स्वास्थ्य और स्त्री एवं शिशु की देखभाल करना होता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद, स्टूडेंट्स को समुदाय के स्वास्थ्य सेवाओं में काम करने के लिए अधिकृत हो जाते हैं

April 26, 2023 0

एएनएम कोर्स क्या है.what is anm course.

ANM (Auxiliary Nurse Midwifery) कोर्स भारत में उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है जो स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। इस कोर्स की शुरुआत 1925 में भारत में हुई थी। ANM कोर्स का उद्देश्य समुदाय के स्वास्थ्य और स्त्री एवं शिशु की देखभाल करना होता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद, स्टूडेंट्स को समुदाय के स्वास्थ्य सेवाओं में काम करने के लिए अधिकृत हो जाते हैं।.
/


onpadhai.com

एएनएम का पूरा नाम 'Auxiliary Nurse Midwife' होता है जो कि एक मेडिकल कोर्स होता है। यह कोर्स नर्सिंग के कुछ ऐसे आधारी तत्वों पर ध्यान केंद्रित करता है, जो एक बेसिक हेल्थकेयर वर्कर के रूप में काम करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक होते हैं। यह कोर्स छात्रों को जनता की सेवा करने के लिए एक अच्छा माध्यम बनाता है और उन्हें बुनियादी दवाएं देने, बीमारियों के लिए डायग्नोसिस करने, नवजात शिशुओं की देखभाल करने, स्वास्थ्य शिक्षा देने और सामुदायिक स्वास्थ्य प्रश्नों का समाधान करने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करता है।

एएनएम कोर्स कितने साल का होता है.how many years is anm course.

onpadhai.com


एएनएम कोर्स की अवधि 2 साल की होती है।


एएनएम के लिए योग्यता.Qualification for ANM.

ANM के लिए आपको 10 + 2 पास होना आवश्यक होता है। हालांकि, कुछ राज्यों में 8वीं पास के साथ भी ANM कोर्स के लिए योग्यता होती है। इसके अलावा, आपको अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक होनी चाहिए।

एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे.When will ANM forms be filled.

onpadhai.com


एएनएम के फॉर्म की तारीखें विभिन्न राज्यों तथा क्षेत्रों के अनुसार अलग-अलग होती हैं। आप अपने राज्य या क्षेत्र के संबंधित अधिकारिक वेबसाइट या एएनएम संबंधित विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एएनएम कोर्स की फीस.anm course fees.

उत्तर प्रदेश में एएनएम कोर्स की फीस निजी और सरकारी कॉलेजों के बीच अलग-अलग होती है। सरकारी कॉलेजों में फीस लगभग 15,000 से 20,000 रुपये प्रति वर्ष होती है। जबकि निजी कॉलेजों में फीस 40,000 से 60,000 रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है। फीस में थोड़ी वैधता बरकरार रखने के लिए छात्रों से संबंधित कॉलेज के अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।

एएनएम की सैलरी.ANM salary.

एएनएम कोर्स करने के बाद आपकी सैलरी विभिन्न कारणों पर निर्भर करती है, जैसे आपके क्षेत्र, अनुभव, और कंपनी आदि। उत्तर प्रदेश में एएनएम के अनुसार शुरुआती सैलरी लगभग 15,000 रुपये प्रति माह होती है। इसके बाद अनुभव और क्षेत्र के अनुसार सैलरी बढ़ सकती है।



एएनएम की फुल फॉर्म बताइए.tell the full form of ANM.

एएनएम की फुल फॉर्म होती है "ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफरी(ANM stands for Auxiliary Nurse Midwifery.)

Tuesday

आज से आप चार फोन पर एक ही WhatsApp अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं।

April 25, 2023 0

आज से आप चार फोन पर एक ही WhatsApp अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं। 

onpadhai.com

आज यानि 26/4/2023 से आप एक ही नंबर से चार मोबाइल /WhatsApp यूज कर सकते ये फेसबुक के तरफ से नोटीफिकेसन आया है 

पहले तो एसा नहीं था पहले तो दुसरे मोबाइल में नंबर डालने के बाद एक otp आता था और otp डालने के तुरंत बाद दूसरा WhatsApp बंद हो जाता था 

लेकिन अब एसा नहीं है अब आप बिना किसी परेशानी के आप 4 मोबाईल में इस्तेमाल कर सकते है एक ही नंबर से 

नोटीफिकेसन आज आया है इसको लागु होने में सायद 2 से 4 दिन लग सकते है 

.


व्हाट्सएप ने ग्रुप से जुड़े संदेशों को आसानी से ढूंढने के लिए नया फीचर लॉन्च किया है। अब यूजर सीधे ग्रुप में जा कर 'खोज' बटन पर क्लिक कर संदेशों को खोज सकते हैं।


व्हाट्सएप ने भारत में नए गाइडलाइन जारी किए हैं जो उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने के लिए निर्देशित करते हैं। इसमें नकली संदेशों और असंगत सामग्री के बारे में जानकारी शामिल है।


व्हाट्सएप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जो उपयोगकर्ताओं को वीडियो कॉल करने में अधिक सुरक्षित बनाता है। इसमें उपयोगकर्ताओं को अन्य उपयोगकर्ताओं से अलग रखने वाला एक 'वीडियो कॉल लिंक' प्रदान किया जाता है।


व्हाट्सएप ने इंटरनेट कनेक्शन के बिना मैसेज सेंड करने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। इसमें उपयोगकर्ता अपने संदेश को लिखते हैं और उन्हें सेंड करने के लिए 'सेंड लेटर' बटन पर क्लिक करते

.

onpadhai.com

मार्क ज़करबर्ग एक सफल व्यवसायी हैं, जो फेसबुक के संस्थापक हैं। वे अमेरिकी हैं और 1984 में न्यूयॉर्क में जन्मे थे। मार्क ने बचपन से ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का शौक रखा था और यही कारण था कि उन्होंने 2004 में फेसबुक को संस्थापित किया।

April 25, 2023 0

मार्क ज़करबर्ग एक सफल व्यवसायी हैं, जो फेसबुक के संस्थापक हैं। वे अमेरिकी हैं और 1984 में न्यूयॉर्क में जन्मे थे। मार्क ने बचपन से ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का शौक रखा था और यही कारण था कि उन्होंने 2004 में फेसबुक को संस्थापित किया।

onpadhai.com


फेसबुक एक सामाजिक मीडिया वेबसाइट है जो लोगों को दुनिया भर में अपने दोस्तों और परिवार से जोड़ने और उनसे बातचीत करने की सुविधा प्रदान करता है। फेसबुक आज दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइटों में से एक है।

मार्क ज़करबर्ग एक उद्यमी और वित्तीय व्यवसायी हैं जो फेसबुक कंपनी के संस्थापक और CEO हैं। उन्होंने 2004 में फेसबुक कंपनी को स्थापित किया था जो आज एक विश्वव्यापी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।


मार्क ज़करबर्ग का जन्म अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ था। उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री हासिल की थी।


उनकी निवास स्थान कलिफोर्निया में है और उनकी कुल संपत्ति का मूल्य $ 100 अरब से अधिक होता है। उन्होंने भारतीय उद्यमी सुंदर पिचाई के साथ फेसबुक के लिए नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति की है।


मार्क ज़करबर्ग का जीवन परिचय बहुत रोमांचक है। उन्होंने एक उद्यमी के रूप में अपने सपनों को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम किया है।


मार्क ज़करबर्ग फेसबुक को बनाने के साथ-साथ अन्य कई प्रोजेक्टों में भी शामिल हैं। उन्होंने इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए इंटरनेट.ORG नामक एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी।

onpadhai.com


मार्क ज़करबर्ग एक सफल उद्यमी के रूप में अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। उनके सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने कई अवसरों पर जीत और हार दोनों देखे हैं।


उनकी व्यवसायिक क्षमता और तकनीकी ज्ञान के साथ उन्होंने दुनिया भर में करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव लाया है। वे एक व्यक्ति हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति से दुनिया को अपनी ओर खींचा है।

 mark zuckerberg birthday

मार्क ज़करबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था।

 mark zuckerberg age

मार्क ज़करबर्ग की आयु 40 वर्ष है।

 mark zuckerberg college degree

onpadhai.com


मार्क ज़करबर्ग ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की डिग्री हासिल की है।

mark zuckerberg father and mother

एडवर्ड ज़करबर्ग, मार्क ज़करबर्ग के पिता, न्यूयॉर्क में एक रजिस्टर्ड डॉक्टर हैं जो पाठ्यक्रमों में विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की पढ़ाई की है।

करेन लुकर ज़करबर्ग, मार्क की मां, एक होममेकर हैं और उन्होंने पुरानी नौकरी से इस्तीफा दिया था ताकि वह मार्क की शिक्षा और पालन-पोषण से ज्यादा समय दे सकें।

करेन और एडवर्ड 1980 के दशक में यूनाइटेड स्टेट्स में अपनी पहली मुलाकात के दौरान मिले थे। उन्होंने पहली नौकरी शुरू की और बाद में प्रॉक्सी-वायफाई की स्थापना की, जो एक ईमेल सेवा थी जिसका उपयोग व्यापार के लिए किया जाता था।

करेन और एडवर्ड अपने बच्चों को बहुत महत्व देते हैं और मार्क को बचपन से ही खुद की रुचि और अभिरुचियों के बारे में ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया। वे अपने बच्चों को एक विशिष्ट शैक्षणिक माहौल प्रदान करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं।

mark zuckerberg car

मार्क ज़करबर्ग के पास कुछ शानदार कारें हैं। उनमें से कुछ कारों के नाम हैं - Acura TSX, Pagani Huayra, Volkswagen Golf GTI, Honda Fit, Honda S2000, Acura TSX, Infiniti FX50 आदि।

mark zuckerberg house

npadhai.com

मार्क ज़करबर्ग का घर कलिफोर्निया में पालो अल्टो में स्थित है जो उन्होंने 2011 में खरीदा था। इसे Zuckerberg का संपत्ति वर्तमान मूल्य के अनुसार करीब $7.3 मिलियन से भी ज्यादा का मूल्य होता है।

Monday

विराट कोहली: जीवनी और क्रिकेट करियर की जानकारी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी: रोमांटिक मोमेंट्स और समाचार

April 24, 2023 0

विराट कोहली: भारत का सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर Virat Kohli: Biography and information on cricket career

 onpadhai.com

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत ही प्रभावशाली कप्तान और एक उत्कृष्ट बल्लेबाज हैं। उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट के बहुत से रिकॉर्ड तोड़े हैं और वह बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपने टीम को जीत का सम्मान दिलाया है। विराट कोहली की गौरवशाली क्रिकेट करियर की शुरुआत 2008 में टीम इंडिया के साथ हुई थी और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में अपना नाम रोशन किया है।

onpadhai.com


इसके अलावा, विराट कोहली एक अभिनेता, फिल्म प्रोड्यूसर और फैशन आइकॉन भी हैं। उन्होंने अपनी अभिनय कौशल का प्रदर्शन फिल्मों में किया है और वे इंटरनेट और सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं। उनकी शादी अनुष्का शर्मा के साथ भारत के सामान्य जनता के बीच बहुत ही चर्चित रही थी।


विराट कोहली: जीवनी और क्रिrकेट करियर की जानकारी Virat Kohli: Biography and information on cricket caree

विराट का माता-पिता जम्मू और कश्मीर के रहने वाले हैं। उनका पिता एक अपने समय के एक फेजनेबल क्रिकेटर थे, जिन्होंने अपने दौर में राजस्थान के लिए खेला था। विराट का पूरा नाम विराट कोहली है। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के विश्वभारती उनिवर्सिटी से की थी, लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को बढ़ाने के लिए अपनी पढ़ाई को छोड़ दिया था।

onpadhai.com


विराट कोहली ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और वह अपनी खुद की पहचान बनाना चाहते थे। उन्होंने अपनी पहली प्रोफेशनल क्रिकेट मैच उम्र १८ वर्ष की उम्र में खेला था। उन्होंने २००८ में भारतीय युवा टीम में शामिल होकर अपना डेब्यू किया था। विराट कोहली ने भारतीय टीम के कप्तान के रूप में अनेक महत्वपूर्ण जीत हासिल की हैं, जिनमें विश्व कप २०११, चैंपियंस ट्रॉफी २०१३, अशेजा टेस्ट सीरीज २०१४-१५ और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी २०१४ शामिल हैं।

उनकी टीम का कप्तान बनने के बाद, भारतीय टीम की जीत में अपनी अहम भूमिका कोहली द्वारा बढ़ाई गई है। उन्होंने अपनी खिलाड़ियों को संबोधित करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


विराट कोहली अपनी क्रिकेट करियर के साथ-साथ कई अन्य उपलब्धियों से भी सम्मानित हुए हैं। उन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण, राजीव गांधी खेल रत्न, ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर, अर्जुन अवार्ड और सिर गार्डियन ऑफ द इटरनेशनल जाने माने अवार्ड से सम्मानित किया गया है।


विराट कोहली एक उच्च विद्यालय में भी अध्ययन किया था, लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के लिए अपनी शिक्षा छोड़ दी थी। उनके माता-पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने में समर्थन दिया था और उन्हें इस खेल में सफल होने के लिए प्रोत्साहित किया था।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी: रोमांटिक मोमेंट्स और समाचार Virat Kohli and Anushka Sharma's Wedding: Romantic Moments and News

onpadhai.com


विराट की शादी 11 दिसंबर, 2017 को इटली के तुस्कनी में हुई थी। इस शादी में विराट की दुल्हन अनुष्का शर्मा भी शामिल थीं। शादी के अलावा, दोनों ने दो रिसेप्शन भी आयोजित किए थे। पहला रिसेप्शन 21 दिसंबर, 2017 को न्यू दिल्ली में हुआ था, जिसमें दिल्ली के कुछ बड़े नाम शामिल हुए थे। दूसरा रिसेप्शन मुंबई में आयोजित किया गया था, जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट दुनिया के कई महत्वपूर्ण व्यक्ति शामिल थे।


विराट का हनीमून भारत के सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक था। वह और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका जाकर अपने हनीमून का आनंद लिया था। वह बीच-बीच में भी अपने फैंस को अपडेट करते रहे थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वे सुंदर नजारों का आनंद ले रहे थे। इससे पहले, विराट और अनुष्का ने इटली में शादी की थी और वहां हनीमून मनाया था।